कंगना रनौत ने फलस्‍तीन पर इजराइल हमले को ठहराया सही, बोलीं- “भारत, इजरायल के साथ खड़ा है”; लोगों ने की इंस्टाग्राम अकाउंट भी सस्पेंड करने की मांग

0

अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाली भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फलस्‍तीन पर हुए इजरायली हमले को सही ठहराया है। अभिनेत्री ने कहा है कि इस जंग में भारत, इजरायल के साथ खड़ा है। ट्विटर पर बैन किए जाने के बाद उन्होंने यह बात इंस्टाग्राम के जरिए की है।

कंगना रनौत

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ इस जंग में भारत इजरायल के साथ खड़ा है।’ कंगना ने आगे लिखा, ‘अपने देश और लोगों को इस कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद से बचाना हर राष्ट्र का मौलिक अधिकार है और इसमें भारत, इजरायल के साथ खड़ा है। जो लोग यह सोचते हैं कि आतंकवाद को धरना और कड़ी निंदा के जरिए जवाब देना चाहिए, उन्हें इजरायल से सीखना चाहिए।’

कंगना ने आगे लिखा है, वे आतंकवाद फैलाएंगे। अगर आप मजबूती से जवाब देंगे तो वे रोना रोएंगे और विक्टिम बन जाएंगे। अगर आप सिर्फ धरना देंगे तो वे आपकी संसद और फाइव स्टार होटल्स पर हमला करेंगे। यह आपके लिए भी कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद है।

कंगना अपने इस बयानों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे है। उनकी यह आलोचना ट्विटर पर हो रही है। वहीं, कुछ यूजर्स उनका समर्थन भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो अब कंगना के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी सस्पेंड किए जाने की मांग कर दी है।

बता दें कि, ट्विटर ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर किए गए कंगना रनौत के ट्वीट्स पर उनका अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले रंगोली का ट्विटर एकाउंट भी कुछ महीने पहले सस्पेंड किया जा चुका है। कंगना रनौत ट्वीटर से सस्पेंड किए जाने के बाद जहां लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।

Previous articleWBBSE Board 10th, 12th Exams 2021: पश्चिम बंगाल की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर संदेह जारी, सरकार जल्द ले सकती है कोई फैसला; अधिक जानकारी के लिए छात्र wbchse.nic.in को करें फॉलो
Next articleउत्तर प्रदेश में दिखीं भयावह तस्वीरें: उन्नाव में गंगा नदी के पास रेत में दफन मिले कई शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी