शाहिद ने कंगना से मतभेद की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

0

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की अगामी फिल्म ‘रंगून’ में अभिनेता शाहिद कपूर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। कंगना, शाहिद और सैफअली खान की फिल्म ‘रंगून’ 24 फरवरी 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रंगून 1940 के काल पर बनी फिल्म है। बता दें कि, दोनों पहली बार साथ में काम कर रहे हैं। शाहिद पहली बार पर्दे पर कंगना के साथ रोमांस करते दिखेंगे। मीड़िया में ऐसी कई खबरें थीं जिनमें कहा गया था कि शाहिद और कंगना में मतभेद है और दोनों के बीच इस समय कोल्ड वॉर चल रही है।

अफवाहें थीं कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस रोमांटिक फिल्म के सेट पर दोनों साथ नहीं होते थे। वहीं शाहिद का कहना है कि, कंगना हमारे पास मौजूद बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं। रिपोर्ट में यह सुझाव दिया गया है कि ‘कमीने’ के अभिनेता और ‘क्वीन’ की अभिनेत्री ने उन दोनों के बीच किसी तरह के मनमुटाव की खबरों से इनकार किया है। बीती रात एक कार्यक्रम के दौरान यही बात पूछे जाने पर शाहिद ने कहा,  कंगना और उनके बीच सब कुछ नॉर्मल है।

Previous articleRapists should be tortured till their skin comes off: Union minister Uma Bharti
Next articleNDA में बढ़ती खाई के बीच शिवसेना ने कांग्रेस सरकारों की तारीफ में पढ़े कसीदे