कमल हासन बोले- आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था, नाम था नाथूराम गोडसे

0

दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता और मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है कि आजाद भारत का पहला ‘‘आतंकवादी हिन्दू’’ था। वह महात्मा गांधी की हत्या करने वाले, नाथूराम गोडसे के संदर्भ में बात कर रहे थे। बता दें कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी।

फाइल फोटो: (AFP)

रविवार की रात एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हासन ने कहा कि वह एक ऐसे स्वाभिमानी भारतीय हैं जो समानता वाला भारत चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुसलमान बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं। आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है। वहीं से इसकी (आतंकवाद) शुरुआत हुई।’’

महात्मा गांधी की 1948 में हुई हत्या का हवाला देते हुए हासन ने कहा कि वह उस हत्या का जवाब खोजने आये हैं। उन्होंने यह बात तमिलनाडु के अरावाकुरुची विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कहीं। तमिलनाडु के अरवाकुरिची विधानसभा क्षेत्र में 19 मई को उप चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए वे अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांग रहे थे।

बता दें कि कमल हासन ने राजनीति में कदम रखा है और उन्होंने पिछले साल ही मक्कल निधि मैय्यम पार्टी की स्थापना की थी। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous article‘विकास’ के नाम पर वोट डाल ट्रोल हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, यूजर ने पूछा- ‘आपने राष्ट्रवाद के लिए वोट नहीं दिया’
Next articleपीएम मोदी के रडार वाले बयान पर अब लालू ने ली चुटकी, ट्विटर पर लिखा- ‘हट बुड़बक…’, वायरल हुआ ट्वीट