सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ गुरुवार (25 जनवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहीं है, लेकिन देश के अलग-अलग राज्यों में इस फिल्म को लेकर विरोध जारी है।
वहीं, दूसरी ओर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह काल्वी ने धमकी देते हुए कहा कि, जनता कर्फ्यू लगाकर रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, थिएटर वालों को कमाई नहीं करने देंगे। संजय लीला भंसाली ने हमारी नहीं सुनी।
इसके साथ ही कालवी ने अपनी गिरफ्तारी की भी आशंका जताई। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी होने से पहले यह मेरी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकेंद्र सिंह काल्वी ने कहा कि, पद्मावत को नहीं आने देंगे। मेरी मां पद्मावती, मां से माफी मांगूंगा। काल्वी ने कहा कि, गुजरात और महाराष्ट्र में हमारे 148 लोग गिरफ्तार।
बता दें कि, इससे पहले मंगलवार(23 जनवरी) को कुछ उपद्रवियों ने फिल्म के विरोध में गुजरात के अहमदाबाद में कुछ उपद्रवियों ने एक मॉल को निशाना बनाकर वहां खड़ी करीब 40 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।