VIDEO: कलयुगी मां की करतूत कैमरे में हुई कैद, दरवाजे की चौखट पर टांगकर बच्ची को बुरी तरह पीटा

0

इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें इस वीडियो में दिख रहा है कि, एक मां अपनी बच्ची को दरवाजे की चौखट से हाथ बांधकर डण्डे से बुरी तरह पीट रहीं है। जांच में यह वीडियो मथुरा के गोवर्धन के एक गांव का निकला है।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की प्रारम्भिक जांच में यह वीडियो गोवर्धन थाने के मुखराई गांव का बताया जा रहा है जिसे वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने रिकार्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि जब बड़ी बच्ची को पड़ोसियों ने पिटाई से बचा लिया तो वह महिला बिस्तर पर लेटे दूसरे नवजात बच्चे को पीट कर अपनी भड़ास निकालने लगती है।

गोवर्धन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संसार सिंह ने बताया, ‘मामले की जानकारी मिलने पर गुरुवार को एक टीम मुखराई गांव भेजी गई थी, महिला घर पर नहीं मिली। वह अपनी बच्ची सहित गायब थी। वह जब मिल जाएगी, तभी सचाई का पता चल पाएगा। वैसे पड़ोसी इस घटना की पुष्टि कर चुके हैं।’

उन्होंने बताया कि यह भी पता चला है कि वह महिला अपनी बच्ची को इस बात पर पीट रही थी कि वह घर से निकल कर गली में खेलने चली गई थी और किसी वाहन के सामने आने से दुर्घटना का शिकार होते-होते बची थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कार्यवाही के सवाल पर कहा है कि पुलिस अपने तरीके से वीडियो की सचाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है किंतु कोई भी सक्षम कार्यवाही इस संबंध में शिकायत मिलने पर ही की जा सकेगी।

दूसरी ओर, बाल अधिकार कार्यकर्ता एवं पूर्व जिला बाल कल्याण समिति सदस्य सतीश शर्मा ने पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर इस मामले की पूरी जांच कर अपेक्षित वैधानिक कार्यवाही करने की मांग उठाई है।

देखिए वीडियो :

कृष्ण की नगरी मथुरा में कलयुगी मां की करतूत कैमरे में हुई कैद, वीडियो देख चौक जाएंगे आप!

कृष्ण की नगरी मथुरा में कलयुगी मां की करतूत कैमरे में हुई कैद, वीडियो देख चौक जाएंगे आप!

Posted by जनता का रिपोर्टर on Thursday, June 7, 2018

Previous articleटीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने लगाया बिग बॉस पर आरोप, कहा- ‘मेरी सेक्सुअलिटी को रियलिटी शो में गलत तरीके से पेश किया गया’
Next articleराजस्थान: स्टांप ड्यूटी के बाद अब सरकार शराब की कीमत पर लगाएगी ‘गाय सेस’