शाहरुख खान के जन्मदिन पर काजोल ने नहीं दी बधाई, सवाल पूछने पर आर्यन खान की जेल से रिहाई का जिक्र कर अभिनेत्री ने दिया ये जवाब

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने मंगलवार को अपना 56वां जन्मदिन मनाया, इस मौके पर कई दिग्गज हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। शाहरुख खान को आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी, अनुष्का शर्मा, करीना कपूर, करण जौहर, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सलमान खान सहित बॉलीवुड के कई मशहूर अभिनेताओं ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। हालांकि, उनकी करीबी दोस्त और उनके साथ कई सुपरहिट फिल्में दे चुकीं अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं नहीं दिया। जिसके लेकर जब एक अभिनेत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने आर्यन खान की जेल से रिहाई का जिक्र कर जवाब दिया।

शाहरुख खान
फाइल फोटो

बता दें कि, 23 वर्षीय आर्यन खान ड्रग्स केस की वजह से तीन सप्ताह तक आर्थर रोड जेल में थे। आर्यन को आखिरकार बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 30 अक्टूबर को जेल से रिहा हो गए। इसके कुछ दिनों बाद शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 56वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर कई दिग्गज हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। हालांकि, उनकी अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं नहीं दिया।

इस बीच, काजोल ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा जहां शाहरुख खान के एक फैन ने उनसे सवाल कर दिया कि उन्होंने शाहरुख खान को जन्मदिन पर विश क्यों नहीं किया। इस सवाल का जवाब देते हुए काजोल ने कहा, ‘मैं इससे ज्यादा उनको क्या दुआ दूं। मुझे लगता है कि जब उनके बेटे आर्यन खान घर आए, उनकी सभी दुआएं तभी कबूल हो गईं।’

शाहरुख और काजोल को सबसे अच्छे ऑनस्क्रीन जोड़े में से एक माना जाता है। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। 90 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में शाहरुख और काजोल ने कई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर में अभिनय किया। शाहरुख और काजोल ने ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माई नेम इज खान’, ‘दिलवाले’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

बता दें कि, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्रूज शिप ड्रग्स केस में अरेस्ट हुए थे। पिछले महीने ही वो बेल पर आर्थर रोड जेल से रिहा हुए हैं। आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया था।

Previous articleKajol was asked why she did not wish Shah Rukh Khan on his birthday, actor mentions Aryan Khan’s release from jail
Next articleबिहार: संदिग्ध परिस्थिति में अबतक 20 से अधिक लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका