तेलंगाना विधानसभा चुनाव: बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का नाम वोटर लिस्ट से गायब, ट्विटर पर जताई नाराजगी

0

राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार सुबह से ही मतदान हो रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व पर आम आदमी से लेकर सेलिब्रेटीज़ भी बूथ पर वोट डालने आ रहे हैं। लेकिन, इस बीच कई जगहों से वोटर्स लिस्ट से नाम गायब होने और ईवीएम में खराबी की शिकायतें भी आ रही है।

इस दौरान मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का नाम मतदाता सूची से गायब हो गया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी है। ज्वाला गुट्टा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ऑनलाइन चेक करने के बाद अपना नाम मतदाता सूची से गायब देखकर हैरान हूं!!”

इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि चुनाव किस तरह सही हो सकता है जब मेरा नाम ही वोटिंग लिस्ट से गायब है। बता दें कि अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने गुस्से वाला इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। जिससे साफ होता है कि मतदाता सूची से उनका नाम गायब होने पर वह बहुत नाराज है।

बता दें कि तेलंगाना में हो रहे मतदान के दौरान आज सुबह बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच पुलेला गोपीचंद ने अपना वोट डाला। ऐक्ट्रेस अमाला अक्किकेनी और ऐक्टर अल्लु अर्जुन वोट डालने की लाइन में नजर आए।

Previous articleबिहार: किशनगंज से कांग्रेस सांसद असरारुल हक का दिल का दौरा पड़ने से निधन, राहुल गांधी ने जताया शोक
Next articleKedarnath starring Sara Ali Khan, Sushant Singh Rajput banned in Uttarakhand