राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार सुबह से ही मतदान हो रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व पर आम आदमी से लेकर सेलिब्रेटीज़ भी बूथ पर वोट डालने आ रहे हैं। लेकिन, इस बीच कई जगहों से वोटर्स लिस्ट से नाम गायब होने और ईवीएम में खराबी की शिकायतें भी आ रही है।
इस दौरान मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का नाम मतदाता सूची से गायब हो गया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी है। ज्वाला गुट्टा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ऑनलाइन चेक करने के बाद अपना नाम मतदाता सूची से गायब देखकर हैरान हूं!!”
Surprised to see my name disappear from the voting list after checking online!! #whereismyvote
— Gutta Jwala (@Guttajwala) December 7, 2018
इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि चुनाव किस तरह सही हो सकता है जब मेरा नाम ही वोटिंग लिस्ट से गायब है। बता दें कि अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने गुस्से वाला इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। जिससे साफ होता है कि मतदाता सूची से उनका नाम गायब होने पर वह बहुत नाराज है।
How’s the election fair…when names r mysteriously disappearing from the list!! ??
— Gutta Jwala (@Guttajwala) December 7, 2018
बता दें कि तेलंगाना में हो रहे मतदान के दौरान आज सुबह बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच पुलेला गोपीचंद ने अपना वोट डाला। ऐक्ट्रेस अमाला अक्किकेनी और ऐक्टर अल्लु अर्जुन वोट डालने की लाइन में नजर आए।