जस्टिन बीबर ने भारतीय फैंस को दिया ‘धोखा’, सिर्फ चार गाने लाइव गाए, बाकी पर होंठ हिलाए

0

समारोह में मौजूद एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि मैं कोल्डप्ले के ​कॉन्सर्ट में भी शामिल हुआ था और मुझे लगता है कि वह इससे बेहतर था। जस्टिन की परफॉर्मेंस में एनर्जी की कमी थी और उससे भी खराब यह कि वह अपने कई गानों पर सिर्फ होठ हिला रहे थे।

पुणे से यहां आकर कॉन्सर्ट के लिए 36,000 रुपये प्रति पास खर्च करने वाले एक दंपती ने कहा कि बीबर के इस कार्यक्रम में मजा किरकिरा हो गया। पति ने कहा कि यह साफ दिख रहा था कि वह यह गाने नहीं गा रहा था। सोशल मीडिया पर भी कनाडाई गायक की काफी किरकिरी हो रही है। करीब डेढ़ घंटे तक बीबर स्टेज पर रहे और उन्हें देखने के लिये हजारों प्रशंसकों के साथ बड़ी संख्या में बॉलिवुड स्टार और उनके बच्चे भी जुटे थे।

1
2
Previous articleIndian national pleads guilty to call centres scam in US
Next articleEVM विवाद पर सर्वदलीय बैठक आज, AAP विधायक का दावा- हैक करके दिखाएंगे चुनाव आयोग की मशीन