डीजे स्टार्क, डीजे जेडन और नॉर्वे के डीजे एलेन वॉकर ने आज शाम उनके कंसर्ट की शुरूआत की। इससे पहले आज दिन में वह ठंडी कॉफी का आनंद लेते हुए और मुंबई की सड़कों पर अपने प्रशंसकों से बात करते हुए देखे गए। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चल रही हैं।
शहर में बीबर के साथ उनके बाउंसर और सलमान खान के अंगरक्षक शेरा नजर आए, जिन्होंने हवाईअड्डे पर उनकी आगवानी की। बीबर के शो को लेकर आम लोगों में ही नहीं बल्कि खास लोगों में भी बहुत अधिक उत्साह देखने को मिला।