बेहद लंबा था अजय देवगन का शिवाय में किसिंग सीन, सेंसर बोर्ड ने लगाया कट

0

फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बाद अब ‌’शिवाय’ को भी सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है। जहां ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में 5 कट लगाए गए हैं वहीं ‘शिवाय’ को एक कट के साथ पास किया गया है।

फिल्म से एक Kiss और कुछ लव मेकिंग सीन हटा दिए गए हैं। गुरुवार को ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बाद ‘शिवाय’ की स्क्रीनिंग की गई थी।

Photo courtesy: dna

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एरिका कार और अजय देवगन के लव मेकिंग सीन को थोड़ा ट्रिम किया गया है क्योंकि वो करीब 3 से 4 मिनट लंबा था।

साथ ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U सर्टिफिकेट दिया है। क्योंकि बोर्ड का मानना है कि दिवाली को देखते हुए अजय ने फैमिली ऑडियंस के लिए यह फिल्म बनाई है।

Previous articleराष्ट्रपति ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति जमीरूद्दीन शाह के खिलाफ जांच को मंजूरी दी
Next article2 killed as major fire breaks out in south Mumbai