बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 13 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे है। कुछ दिन पहले ही क्रूज ड्रग्स केस में जमानत पर रिहा हुए आर्यन खान 24 साल के हो गए हैं। हर कोई अपने-अपने तरीके से आर्यन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे है। इस खास मौके पर जहां सोशल मीडिया पर सब आर्यन को बधाइयां दे रहे हैं। वहीं, अभिनेत्री जूही चावला ने उनके लिए एक स्पेशल नोट लिखा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है।
जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्यन खान के बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में आर्यन और सुहाना के साथ जूही चावला के बच्चे भी हैं। जूही ने आर्यन को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, “आज के स्पेशल मौके के लिए हमारे पर्सनल एल्बम से एक और….हैपी बर्थडे आर्यन। हमारी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं। इतने सालों में तुम्हारे लिए जो कामनाएं रहीं, वो आज भी वैसी ही हैं। भगवान तुम पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखें। तुम्हारी हमेशा रक्षा करें और मार्गदर्शन करें। लव यू। तुम्हारे नाम पर 500 पेड़ लगाने का प्रण लिया है।”
View this post on Instagram
बता दें कि, आर्यन पिछने महीने 24 दिन के लिए ड्रग्स मामले में हिरासत थे। बीते कुछ दिन आर्यन की जिंदगी के मुश्किल दिनों में से एक थे। ऐसे में आर्यन का बर्थडे वाकई उनके लिये काफी स्पेशल होने वाला है। चर्चा है कि इस बार आर्यन परिवार के साथ ही जन्मदिन मनाएंगे और यह बहुत ही निजी होगा।
क्रूज ड्रग्स केस में जूही चावला ही आर्यन खान की जमानती बनी थीं। उन्होंने आर्यन को जमानत पर रिहा करवाने के लिए उनके लिए 1 लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरा था। इस पूरे मामले में जूही चावला, शाहरुख के साथ खड़ी रहीं। जूही चावला और शाहरुख खान की दोस्ती सालों पुरानी है। दोनों एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
बता दें कि, आज जूही चावला का भी बर्थडे है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]