वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने गुरुवार (7 जून) को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया। बरखा ने आरोप लगाया है कि ‘शक्तिशाली लोगों’ द्वारा उन्हें धमकियां मिल रही है। दत्त ने कहा कि उन्हें अपनी नई परियोजनाओं को शुरू करने से रोकने के लिए एक अभियान के जरिए प्रयास किया जा रहा है।
बरखा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि मैं और मेरा परिवार शक्तिशाली लोगों के निगरानी में हैं। उन्होंने ट्वीट कर दावा किया है कि उन्हें और परिवार को लगातार धमकियों भरा संदेश मिल रहे हैं। साथ ही बरखा ने आरोप लगाया कि उन्हें किसी भी नई परियोजनाओं को शुरू करने से रोकने के लिए परेशान और बदनाम किया जा रहा है। साथ ही उन्हें अपने घर की सुद्धिकरण के लिए सलाह दी जा रही है। बरखा ने सवाल किया कि क्या ये देश मेरा नहीं हैं?
Received chilling veiled threats and "messages" from powerful people in the Establishment today that my family and I are under surveillance – and that I will be smeared & maligned to stop me from starting any new projects. Was advised to get my house debugged. Is this my country?
— barkha dutt (@BDUTT) June 7, 2018
इसके अलावा बरखा ने सिलसिलेवार तरीके से एक के बाद एक कई ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला किया है। अपने अगले ट्वीट में एनडीटीवी की पूर्व संपादक ने लिखा ,”पिछले कुछ महीनों में सत्ता से जुड़े लोगों ने मुझे नम्रतापूर्वक और बदतमीजी से भी बताया कि मुझे नए टीवी प्रोजेक्ट पर काम नहीं करना चाहिए। मुझे कहा गया कि वो कभी ऐसा नहीं होने देंगे। आज मुझे बताया गया कि करीब 45 मिनट की बैठक मुझे रोकने, बदनाम करने, छवि धूमिल करने और मेरा काम बंद करने के लिए आयोजित की गई है।”
Over the last few months those associated with the ruling party have warned me – politely, impolitely – not to work on new TV projects and told me – "we will never allow them to happen"- today I was told a 45 minute meeting held on how to stop me, smear me, malign me, tap me.
— barkha dutt (@BDUTT) June 7, 2018
दरअसल, ऐसी खबरे आ रही हैं कि बरखा दत्त अपना एक अंग्रेजी न्यूज चैनल लॉन्च करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। गुरुवार को उन्होंने इस संबंध में अपने अगले ट्वीट में इस बात की तरफ इशारा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास उनके द्वारा एक टीवी चैनल के लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है लेकिन काफी दिनों बाद मंजूरी नहीं दी गई है। बरखा ने कहा कि समाचार चैनलों की के दायर आवेदनों में एकमात्र फाइल रिपब्लिक टीवी को पास किया गया है।
For the last year and half any coincidence that the only files for news channels that moved were on Republic. And we know their affiliation don't we? Controlling the airwaves and allowing only those to operate who are on your side is a form of intimidation of media. https://t.co/rMOx2pzQ2a
— barkha dutt (@BDUTT) June 7, 2018
बता दें कि गोस्वामी ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर के साथ मिलकर साझेदारी में रिपब्लिक टीवी लॉन्च किया था। इस ट्वीट के अलावा बरखा दत्त ने कई अन्य ट्वीट कर मोदी सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स भी बरखा दत्त द्वारा लगाए गए आरोपों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। यूजर्स का आरोप है कि पत्रकार मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए निराधार आरोप लगा रही हैं।
बरखा दत्त के ट्वीट पर सवाल खड़े करते हुए जानी-मानी लेखिका और साहित्यकार तवलीन सिंह ने ट्वीट करते हुए सवाल किया। तवलीन सिंह ने लिखा,”यहां उनके नाम दो, ये उन्हें डरा देगा।” तवलीन सिंह के ट्वीट पर जवाब देते हुए बरखा दत्त ने लिखा,”तवलीन इसमें भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हैं।”
Tavleen this includes prominent BJP leaders
— barkha dutt (@BDUTT) June 7, 2018