JNUEE 2020 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in पर जारी कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने जेएनयू प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अपना एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें JNUEE 2020 Admit Card डाउनलोड:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर ही दिए गए एडमिट कार्ड से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज पर उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर, जन्म-तिथि और स्क्रीन पर दी गई सिक्यूरिटी पिन भरकर सबमिट करनी होगी।
- इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे और इसका प्रिंट ले पाएंगे।
- उम्मीदवारों को हॉल टिकट की सॉफ्ट कॉपी भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सेव कर लेनी चाहिए।
बता दें कि, बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा केंद्रों के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन 5 से 8 अक्टूबर के बीच विभिन्न केंद्रों पर होगा। गौरतलब है कि, कोरोना वायरस की वजह से इस साल जेएनयू प्रवेश परीक्षा देरी से हो रही है।