देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में बुधवार (5 दिसंबर) की सुबह करीब 9 बजे उस समय हंगामा मच गया जब कथित-तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े संगठन के कुछ लोग ट्रक, कार और बाइकों पर सवार होकर राम मंदिर के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए परिसर में पहुंच गए।
घटना से जुटा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 40 से 50 लोग भगवा झंडा लिए नजर आ रहे हैं साथ ही यह लोग ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ के नारे भी लगा रहें है। ख़बरों के मुताबिक, रैली जेएनयू कैंपस में सरस्वतीपुरम गेट से सुबह 9 बजे दाखिल हुई और कैंपस के रिंग रोड से होते हुए 10 बजे बाहर निकल गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के एक टीचर ने कहा कैंपस में पहली बार मैंने इस तरह की रैली देखी है। उन्होंने कहा, बाहरी लोगों को कैंपस में न सिर्फ एंट्री दी गई बल्कि वे लोग बड़े से ट्रक और बाइक पर सवार थे। सभी राम मंदिर के समर्थन में नारे लगा रहे थे। उनके हाथ में भगवा झंडे थे और म्यूजिक सिस्टम पर सांप्रदायिक गाने चल रहे थे।
Carrying saffron flags in hand, playing communal songs, the Mandir Vahin Bnayenge gang of VHP-RSS are allowed to enter inside JNU campus. The JNU Administration has let the mob of Goondas inside the campus. Any possible attack on students and professors can take place. pic.twitter.com/QDH8fzVIg0
— Kawalpreet Kaur (@kawalpreetdu) December 5, 2018
वहीं, लोगों के गैर कानूनी रूप से परिसर में घुसने पर जेएनयू छात्र संघ ने वीसी समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र संघ का आरोप है कि उन लोगों ने ‘सांप्रदायिक नारेबारी’ कर कैंपस का माहौल ‘खराब’ किया।
हालांकि, आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच (SJM) और एबीवीपी ने स्वीकार किया है कि ऐसी रैली जेएनयू के माध्यम से हुई है। एसजेएम ने 9 दिसंबर को वीएचपी द्वारा बुलाए गई धर्मसभा के लिए ‘राम मंदिर संकल्प रथ यात्रा’ का आयोजन किया था। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने तस्वीरों और वीडियो फर्जी करार दिया और दावा किया कि कुछ बाहरी लोग एक कर्मचारी के निवास पर पूजा के लिए जेएनयू आए हैं।
Slogan of #MandirWahinBanayenge echoed in JNU campus, as Swadeshi Jagaran Mancha took the rally through the campus.
Jai Sri Ram pic.twitter.com/MbPprFQlIo
— জয়দীপ ?? (@Joydeep_911) December 6, 2018