रिफत जावेद का फेसबुक लाइवः नोटबंदी, केजरीवाल, पीएम मोदी पर रखें विचार

0

जनता का रिर्पोटर के एडिटर-इन-चीफ रिफत जावेद ने गुरूवार की रात फेसबुक लाइव के ज़रिए अपने दशर्को से विचार साझा किए। एक घंटे से अधिक चली इस बातचीत में देश-विदेश के सैकड़ों पाठकों ने रिफत जावेद से सवाल पुछे जिसके उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए।

नोटबंदी से लेकर, वर्तमान में मीडिया की भुमिका, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की राजनीति, राहुल गांधी व अखिलेश के उत्तर प्रदेश को लेकर चुनावी मंसुबें जैसे मुद्दों के अलावा श्रोताओं ने रिफत जावेद से उनकी व्यक्तिगत् पसन्द व नापसन्द के बारें में सवाल दागें जिनका उन्होंने बखूबी जवाब दिया।

फेसबुक लाइव पर इस वीडियों को कुछ ही समय में तीस हजार से अधिक बार देखा गया, 260 अधिक बार शेयर किया गया, 1300 से अधिक कमेंट सवालों के रूप में पुछ गए व हजारों की संख्या में लाइक किया गया।

Previous articleनोटबंदी के मुद्दे पर लोकसभा की दर्शक दीर्घा में बैठे एक शख्स ने की छलांग लगाने की कोशिश
Next articleCash shortage to continue for 4 To 5 months: Bank Employees Union