पेश है जनता का रिर्पोटर का न्यूज़ बुलेटिन मुख्य खबरों के साथ

0

जनता का रिर्पोटर के न्यूज़ बुलेटिन में आज हम सबसे पहले बात करेंगे, एटीएम के बाहर लगी लाईनों को ही सीनियर बीजेपी लीडर राम माधव ने टवीट कर कहा हैं,‘इन दिनों हम यह सब (लंबी-लंबी लाइनें) बहुत देख रहे हैं, यह देशभक्ति का इम्तहान है, वरना सामान्य दिनों में तो हर कोई देशभक्त बनता है

पीएम मोदी के कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीएम के स्‍वागत के बाद गोवा के मोदी को नमस्‍कार करते हुए बगल वाली कुर्सी पर बैठ गए।
पीएम मोदी मुख्‍यमंत्री लक्ष्‍मीकांत पारसेकर को बिल्कुल अनदेखा रहे थे।

नोटबंदी के फैसले से पहले ही सितंबर में बैंकों में जमा हो गई थी 102 लाख करोड़ रुपये की रकम, देखिए चौंकाने वाले आंकड़े।

आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने मंगलवार को बताया कि कुछ लोग नोट बदलवाने के लिए बार-बार बैंक पहुंच रहे हैं, ऐसे नए लोगों को नए नोट हासिल कर पाने में मुश्किल हो रही है। कैश लेने के लिए लोग बार बार बैंक में पहुंच रहे हैं। इसके लिए अब कैश लेने वालों की अंगुलियों पर निशान लगाया जाएगा।

Previous articleDemonetisation: Shiv Sena taunts PM Modi, says scrapping currency notes won’t put his life in danger
Next articleWhy no BJP leaders seen in queues outside ATMs: Sardesai from GFP