जनता का रिर्पोटर के इस बुलेटिन में आज की बड़ी खबरों पर सबसे पहले हम बात करेगें। एनडीटीवी इंडिया बैन पर सरकार के यू टर्न की।
दिल्ली वाले धुंध के प्रकोप का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। सोशल मीडिया में धुंध में ली गई सेल्फियां वायरल हो रही हैं। दिल्ली के युवा बढ़चढ़ कर सेल्फियां खींच रहे हैं रहे है। जो खूब शेयर हो रही है।
कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई है।
यूपी में बार बालाओ के डांस के सहारे होगा बीजेपी के 14 साल के वनवास का अंत।