जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बीती रात से मुठभेड़ चल रही है। इस मुठमेड़ में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि अभी भी कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
खबरों के मुताबिक, दक्षिणी कश्मीर के मलंगोपुरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। यहां एक घर में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
हालांकि अपुष्ट सूत्रों से पता चला है कि अभी भी मुठभेड़ जारी है और इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। बता दें कि इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हुए थे। वहीं इस दौरान एक पुलिसकर्मी मंजूर अहमद शहीद भी हुए।