जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों की घेराबंदी और तलाश अभियान (कासो) के दौरान गुरुवार तड़के मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए जबकि एक सैनिक शहीद हो गया। इस दौरान दो जवान और एक स्थानीय निवासी घायल हुआ है। इस बीच सुरक्षा के लिहाज से इलाके में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं। साथ ही कर्फ्यू लगा दिया गया है।
File Photo: APपीटीआई के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो जवान और एक स्थानीय नागरिक घायल हुआ था। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर संदीप नाम के जवान की मौत हो गई। अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।
#UPDATE Dalipora(Pulwama) encounter: Two terrorists killed, one jawan has lost his life. Operation continues https://t.co/qxf5nNkmRq
— ANI (@ANI) May 16, 2019
सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल ने आज तड़के पुलवामा के दलिपोरा गांव में कासो शुरू किया। सुरक्षा बलों के जवानों ने गांव के सभी निकास मार्गों को बंद कर दिया।
इसके बाद सुरक्षा बलों के जवान जब गांव में एक विशेष क्षेा की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वाचालिक हथियारों से गोलीबारी शुरू की। सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई। पुलिस ने कहा, “मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है।”
सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के जवानों को किसी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए मुठभेड़ वाली जगह के आसपास वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है। अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। प्रशासन ने पुलवामा में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है।