J&K: बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर

0

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच आज (14 फरवरी) सुबह से ही मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं, वहीं जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक आतंकी को भी मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

सेना के जवानों को सूचना मिली थी कि बांदीपुरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने जांच पड़ताल कर रहे जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद सेना के जवानों ने भी मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को ललकारा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।’ बता दें कि, इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे जबकि दो सैनिक शहीद हो गए थे। इसके अलावा दो नागरिकों की भी मौत हो गई थी।

 

Previous articleSC to deliver verdict in DA case involving Sasikala, security beefed up in Tamil Nadu
Next articleUP polls: Dainik Jagran online editor arrested for publishing exit poll in BJP’s favour during elections