मोदी सरकार के मंत्री का बयान, मध्य प्रदेश के कथित फर्जी एनकाउंटर से भारत के मनोबल में वृध्दि होगी

0

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में हुए फर्जी एनकांटर में सिमी के 8 सदस्यों के मारे जाने की निंदा का सामना कर रहे है लेकिन मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्य ने कहा कि देश के मनोबल को उठाने के लिए कथित फर्जी मुठभेड़ की ज़रूरत थी।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भोपाल में जेल से भागे 8 सिमी कार्यकर्ताओं के कथित एनकाउंटर से देश का मनोबल बढ़ेगा और जनता में विश्वास बढ़ेगा कि ‘हम सुरक्षित हैं।’

उन्होने कहा, ये खबर देश के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ जनता का हमारी सुरक्षा एजेंसियों की क्षमता और दक्षता में भी विश्वास बढ़ाएगी कि हमारी सुरक्षा एजेंसिया किसी भी चुनौती को हरा सकती हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा, ये मुठभेड़ फिर से केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों पर हमारे विश्वास को मजबूत करता है।
गौरतलब है कि इस फर्जी मुठभेड़ पर आम आदमी पार्टी,कांग्रेस, शीर्ष संगठन सवाल उठा चुके है।

Previous articleDelhi pollution levels alarming, Centre summons 5 northern states
Next articleHillary Clinton’s election would mire US govt in crisis: Donald Trump