झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला- बाइक और स्कूटर सवारों के लिए एक लीटर पेट्रोल पर घटाए 25 रुपये; जानें कब से और किसे मिलेगी ये सौगात

0

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने पर बुधवार को एक बड़ी घोषणा की है। झारखंड सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन बसर करने वालों के लिए पेट्रोल के दाम में 25 रुपये प्रति लीटर की छूट दी है। सीएम ने कहा कि अगले साल 26 जनवरी से यह छूट मिलने लगेगी।

झारखंड

झारखंड सीएमओ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के माध्यम से ट्वीट किया, जिसमें कहा गया, “पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा।”

सीएम ने कहा कि, “पेट्रोल-डीजल के दाम आज आसमान छू रहें है। इसका बुरा असर गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को हुआ है। एक गरीब वयक्ति घर में मोटरसाइकिल होते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं रहने के कारण उसको चला नहीं पा रहा है। अपना फसल बेचने बाजार नहीं जा पा रहा है। इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि वैसे राशन कार्ड छारी यदि अपने मोटरसाइकिल या स्कूटर में पेट्रोल भराते है, तो उन्हें 25 रुपये प्रति लीटर की दर से हम राशि उनके बैंक खाते में ट्रासंफर करेंगे। यह वयवस्था 26 जनवरी से हम लागू करने जा रहे हैं एवं गरीब परिवार प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल तक यह राशि प्राप्त कर सकता है।”

बता दें कि, झारखंड सरकार के दो साल पूरे होने पर राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल रमेश बैस, राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन समेत सभी मंत्रियों और विधायकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई और नयी योजनाओं की घोषणा की और अपनी सरकार की उपलब्धियों का भी ब्योरा दिया।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleउत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद, बेखौफ बदमाशों ने बिजनौर में यूपी पुलिस से छीन ली राइफल; वीडियो वायरल
Next articleपंजाब विधानसभा चुनाव से पहले शिअद व कांग्रेस के पूर्व विधायकों समेत कई नेताओं ने थामा BJP का दामन