झारखंड में ट्रेन से टकराई जीप, 13 मौत

0

झारखंड के रामगढ़ जिले में भुरकुंडा रेलव स्टेशन के निकट हावड़ा-भोपाल ट्रेन की चपेट में एक जीप के आ जाने से 13 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन से पांच साल की आयु के छह बच्चे, चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं।

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक एम तमिलवाणन ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना उस समय हुई जब एक जीप अनाधिकृत तरीक़े से रेलवे लाइन पार करने के दौरान हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस की चपेट में आ गई।

ट्रेन के इंजन में फंसे गाड़ी को गैस कटर से काट कर शवों को निकाला गया। इसके बाद इंजन से जीप को हटा कर ट्रैक को खाली किया गया। फिर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

यह घटना सोमवार देर रात तकरीबन साढ़े नौ बजे की है। घटना के बाद मौके पर आरपीएफ, जीआरपी समेत स्थानीय थानों की पुलिस भी मौजूद थी। घटनास्थल पर रेलवे के वरीय अधिकारियों के अलावा डीसी, एसपी समेत स्थानीय अधिकारी भी पहुंचे थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आई जीप के ड्राइवर की पहचान कर ली गई है।

गौर करने वाली बात यह है कि यहां रेलवे फाटक बनाने की मांग स्थानीय लोग विगत कई साल से  करते आ रहे हैं। इससे पूर्व भी यहां पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

 

Previous articleNearly 100 injured as two trains collide in Haryana
Next articleNational Herald issue: Both houses of Parliament adjourned