झारखण्ड में खदान ढहने से हुआ हादसा, 40-50 मजदूरों के फंसे होने की आशंका

0

झारखंड के धनबाद जिले के पुटकी बलिहारी इलाके में कोल इंडिया लिमिटेड के तहत भारत कुकिंग कोल लिमिटेड की एक खदान की छत गिरने से चार मज़दूर घायल हो गए जिनमे से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

साथ ही खदान में चालीस से पचास मज़दूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम पटना से रवाना हो गई है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों घटना पर नज़र बनाए हुए है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ईस्टन कोलफील्ड लिमिटेड के मुख्य प्रबंध अधिकारी राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि दुर्घटना के वक़्त घटनास्थल पर 7 डम्पर और 3 जमीन खोदने वाली मशीनें तैनात थी जिसमे जमीन को धंसता देख 2 डम्पर तुरंत हटा लिए। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है।

Previous articleअरुणाचल प्रदेश में फिर सियासी संकट, मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत 6 विधायक पार्टी से सस्पेंड
Next articleApple wants incentives for ‘Make in India’ iPhones