जेट एयरवेज का एक विमान सऊदी अरब के रियाद एयरपोर्ट पर रनवे पर ही फिसल गई। हालांकि फ्लाइट में सवार सभी 142 यात्रियों और 7 क्रू मेंबर्स सुरक्षित बच गए हैं। दरअसल रियाद से मुंबई आने वाली फ्लाइट संख्या B737-800 तकनीकी खराबी के कारण सऊदी अरब में रियाद एयरपोर्ट के रनवे पर ही फिसल गई।
फाइल फोटो- जेट एयरवेजयह हादसा तब हुआ जब विमान टेक ऑफ कर रहा था। यह फ्लाइट रियाद से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली थी। विमान में सवार सभी 142 यात्रियों सहित सात क्रू मेंबर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और किसी भी सदस्य को चोटें नहीं आई हैं।
जेट एयरवेज की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि विमान के रनवे से उतरने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है और कोई भी इस हादसे में घायल नहीं हुआ है। खबरों के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार तड़के 2.30 बजे के करीब हुआ। एयरपोर्ट के अधिकारी हादसे के कारणों का पता लगा रहे हैं।