मुंबई से जोधपुर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाईट में लगी आग, बाल-बाल बचे सभी यात्री

0

शुक्रवार(28 जुलाई) को मुंबई से जोधपुर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। हादसा जोधपुर एयरपोर्ट पर हुआ इस दौरान विमान से एक पक्षी टकरा गया। जिसके बाद जेट एयरवेज के फ्लाइट में स्पार्किंग की वजह से आग लग गई।

फ्लाईट में आग लगते ही पायलट ने उड़ान से चंद सेकेंड में ही फ्लाईट को रनवे पर सुरक्षित उतार दिया। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक प्लेन में मौजूद सभी 150 यात्री सुरक्षित हैं।

Previous articleगुजरात: कांग्रेस छोड़ने वालों की आई बाढ़, एक और विधायक ने दिया इस्तीफा, अब तक 6 विधायक छोड़ चुके हैं पार्टी
Next articleDoctor acquitted in rape case as woman resiles from complaint