JEE Main Result 2021 Released: जेईई मेन परीक्षा के नतीजे घोषित, 6 छात्रों ने हासिल किए 100 फीसदी अंक; jeemain.nta.nic.in पर जाकर करें चेक

0

JEE Main Result 2021 Released: जेईई मेन परीक्षा के नतीजे सोमवार (8 मार्च) की रात को घोषित कर दिए गए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा ली गई इन परीक्षाओं में 6 छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in के माध्यम से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सोमवार को केवल पेपर 1 (बी.ई. और बी.टेक) के अंक घोषित किए जा रहे हैं।

JEE Main Result 2021

पेपर 2ए और 2बी (बी आर्क और बी प्लानिंग) के परिणाम अगले कुछ दिनों में जारी किए जाएंगे। शत प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्रों में राजस्थान सेंटर के साकेत झा, चंडीगढ़ सेंटर से गुरमीत सिंह, दिल्ली एनसीआर से प्रवर कटारिया और रिमझिम दास, महाराष्ट्र सेंटर से सिद्धांत मुखर्जी और गुजरात सेंटर से अनंत कृष्ण शामिल हैं। इन सभी छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं।

छात्र अपना परीक्षा परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर nta.ac.in जाकर देख सकते हैं। जेईई मेन परीक्षा, एनटीए द्वारा 24 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में पेपर 1 (बी.ई. और बी.टेक) के लिए कुल 6.52 लाख उम्मीदवार पंजीकृत थे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के मुताबिक अब मार्च, अप्रैल और मई में होने वाली जेईई मेन परीक्षाओं के बाद छात्रों की औसत रैंक घोषित की जाएगी।

ऐसे देखें जेईई मेन 2021 के नतीजे:

  • सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद JEE Main Result 2021 फरवरी के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने क्रेडेंशियल्स और लॉगिन की दर्ज करें।
  • JEE Main Result 2021 आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे की उपयोग के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “जेईई (मुख्य) फरवरी सत्र 2021 के परिणाम सामने हैं। छात्रों को बधाई। पिछले साल तक, परीक्षा केवल 3 भाषाओं में होती थी, लेकिन इस बार परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी और परिणाम 10 दिनों में घोषित किए गए हैं।”

परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष आचरण की निगरानी के लिए परीक्षा केंद्रों पर कुल 742 पर्यवेक्षक, 261 सिटी-कोऑर्डिनेटर, 19 क्षेत्रीय समन्वयक, 06 विशेष समन्वयक और 02 राष्ट्रीय समन्वयक तैनात किए गए थे। परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों द्वारा मोबाइल या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से अनुचित व्यवहार को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर 25557 जैमर लगाए गए थे। कोविड 19 सावधानियों के साथ परीक्षाएं आयोजित की गईं। (इंपुट: IANS के साथ)

Previous articleराहुल गांधी बोले- ज्योतिरादित्य सिंधिया BJP में ‘बैकबैंचर’, कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे; उन्हें कांग्रेस में लौटना होगा
Next articleकोलकाता: बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 9 लोगों की मौत, ममता बनर्जी ने 10 लाख रुपए के मुआवजे का किया ऐलान; पीएम मोदी ने जताया दुख