JEE Main March Result 2021 Declared: जईई मेन मार्च सत्र की परीक्षा के परिणाम घोषित, 13 छात्रों ने हासिल किए 100 प्रतिशत अंक; jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक

0

JEE Main March Result 2021 Declared: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के मार्च सत्र के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए हैं, जिनमें 13 परीक्षार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। यह परीक्षा 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। कुल 6,19,368 परीक्षार्थियों ने इसके लिए पंजीकरण कराया था।

JEE Main March Result 2021

100 प्रतिशत अंक लाने वालों में दिल्ली के सिद्धार्थ कालरा तथा काव्या चोपड़ा, तेलंगाना के बन्नूरू रोहित कुमार रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी तथा जोसयुला वेंकट आदित्य, पश्चिम बंगाल के ब्रतिन मंडल, बिहार के कुमार सत्यदर्शी, राजस्थान के मृदुल अग्रवाल तथा जेनिथ मल्होत्रा, तमिलनाडु के अश्विन अब्राहम और महाराष्ट्र के अथारवा अभिजीत तांबट तथा बक्शी गार्गी मारकंड शामिल हैं।

ऐसे चेक करे रिजल्ट:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद अब जेईई मेन मार्च सत्र के रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी जानकारी जैसे एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालें।
  • जेईई मेन रिजल्ट विंडो आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करके अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
  • आगे की उपयोग के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

परीक्षा दूसरी बार 13 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती के साथ असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी। एनटीए अप्रैल और मई 2021 में दो और सत्रों में प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। ऑल इंडिया रैंक लिस्ट को संकलित किया जाएगा और मई सत्र के परिणामों के दौरान जारी किया जाएगा। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleआगरा: दो भाइयों का विवाद सुलझाने गए सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, CM योगी ने 50 लाख की सहायता की घोषणा की
Next articleबिहार: लोजपा विधायक ने विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए JDU उम्मीदवार को दिया वोट, भड़के चिराग पासवान; पार्टी ने मांगा स्पष्टीकरण