लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार को बड़ा झटका: पूर्व विधायक ने छोड़ा JDU का साथ, कांग्रेस में होंगे शामिल

0

आगामी लोकसभा चुनाव से ठिक पहले बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) बड़ा झटका लगा है। बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के एमएलसी और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने शनिवार (2 फरवरी) को पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे आज ही कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेंगे।

बिहार
फाइल फोटो: नीतीश कुमार

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “जेडीयू में काम करने में मुझे परेशानी हो रही है। पिछला चुनाव मैंने बीजेपी के खिलाफ लड़ा था। मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बीजेपी के खिलाफ मतदान किया था। अब में अपने मतदाताओं को क्या जवाब दूंगा। मुझे नीतीश जी से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मैं बीजेपी के साथ काम नहीं कर सकता। मैं आज ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करूंगा।”

वहीं जेडीयू के सूत्रों का कहना है कि ऋषि मिश्रा के पार्टी छोड़ने का कारण वह नहीं है जो वो बता रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि, मिश्रा ने पार्टी इसलिए छोड़ी क्योंकि जिस सीट से वह चुनाव लड़ते थे इस बार बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन के चलते वह सीट बीजेपी के खाते में जाएगा और यहां से वर्तमान में भी बीजेपी का ही विधायक है। इसलिए मिश्रा के लिए जेडीयू में यहां से कोई जगह नहीं बन रही थी।

चुनाव नजदीक है ऐसे में बिहार में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन को लगातार झटके लगे रहे हैं। पिछले साल 10 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा कुशवाहा ने मंत्री पद के साथ एनडीए से भी इस्तीफा दे दिया था।

Previous articleमनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी 16 फरवरी तक अंतरिम जमानत
Next articleपश्चिम बंगाल: पीएम मोदी की रैली में मची भगदड़,14 मिनट में ही खत्म किया भाषण, कई महिलाएं और बच्चे घायल