उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांची मठ के प्रमुख शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन पर आज दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य ने समाज की अनुकरणीय सेवा की है जिसके कारण वह अनुयायियों के मन-मस्तिष्क में हमेशा जीवित रहेंगे।
न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, कांची शंकर मठ के 82 वर्षीय प्रमुख का दिल का दौरा पड़ने के बाद आज तमिलनाडु के कांचीपुरम में निधन हो गया। उन्होंने बैचेनी की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया था।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कांची कामकोटि पीठ के 69वें शंकराचार्य श्री जयेन्द्र सरस्वती के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उन्होने अध्यात्म और समाज कल्याण के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। उनके अनगिनत श्रद्धालुओं के प्रति मैं शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं।’
कांची कामकोटि पीठ के 69वें शंकराचार्य श्री जयेन्द्र सरस्वती के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उन्होने अध्यात्म और समाज कल्याण के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। उनके अनगिनत श्रद्धालुओं के प्रति मैं शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 28, 2018
नायडू ने ट्वीट किया, कांची पीठाधिपति श्री जयेंद्र सरस्वती को मेरी श्रद्धांजलि। उन्होंने मोक्ष प्राप्त किया। मानव कल्याण और आध्यात्मिकता के प्रसार में उनका योगदान अन्य लोगों के लिए हमेशा प्रेरणा बना रहेगा।
I pay my respects to Kanchi peethadhipathi Shri Jayendra Saraswati who attained moksha. His contribution for the welfare of mankind and in promoting spirituality will always be an inspiration for others. #JayendraSaraswathi pic.twitter.com/2gcjDFgJmV
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) February 28, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शंकराचार्य अपनी अनुकरणीय सेवा और पावन विचारों के चलते लाखों अनुयायियों के मन-मस्तिष्क में हमेशा जीवित रहेंगे। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, जगदगुरु पूज्यश्री जयेंद्र सरस्वती शंकराचार्य अनगिनत सामुदायिक सेवा पहलों के अगुवा थे। उन्होंने उन संस्थानों को बढ़ावा दिया जिन्होंने गरीबों और वंचित तबके के लोगों की जिंदगी बदल दी।
बता दें किस पीएम मोदी अपने इस ट्वीट में शंकराचार्य के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है।
Jagadguru Pujyashri Jayendra Saraswathi Shankaracharya was at the forefront of innumerable community service initiatives. He nurtured institutions which transformed the lives of the poor and downtrodden. pic.twitter.com/s1vTpSxbbl
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2018
I’m saddened to hear about the death of Jagadguru Pujyashri Jayendra Saraswathi Shankaracharya of the Kanchi Kamakoti Peetham.
He was revered by lakhs of believers all over the world for his teachings.
May his soul rest in peace.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 28, 2018
We regret to hear about the passing away of Kanchi Shankaracharya Jayendra Saraswathi. May his soul rest in peace. Our thoughts go out to his close associates and millions of his followers around the world.
— Congress (@INCIndia) February 28, 2018
Saddened at the Mahasamadhi of Kanchi Acharya Pujya Jayendra Saraswati ji
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 28, 2018