पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंती नटराजन के चेन्नई स्थित घर पर CBI की छापेमारी

0

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंती नटराजन के चेन्नई स्थित घर पर CBI की छापेमारी की हैं। CBI ने पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के खिलाफ धारा 120 बी पीसी अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है जिसमें आधिकारिक स्थिति का दुरुपयोग और आपराधिक षड्यंत्र शामिल बताया गया है।

यूपीए सरकार में मंत्री रहने के दौरान पद का दुरुपयोग के आरोप में सीबीआई का यह छापा पड़ा है। जयंती पर आपराधिक षडयंत्र का मामला भी दर्ज किया गया है।

आपको बता दे कि जयंती पर यह छापे केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान झारखंड में पर्यावरण मंजूरी देने से संबंधित हैं। अभी तक कांग्रेस की और से इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सिंहभूम जिले में जमीन देने के मामले में सीबीआई ने जयंती के आवास पर दबिश दी है। जयंती पर आरोप है कि 200 हेक्टेयर जमीन देने का मामले में नियमों की अनदेखी हुई थी।

Previous articleबलात्कारी गुरमीत की गुफा से साध्वियों के ठिकाने तक जाने वाली सुरंग का पता चला, दूसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी
Next articleMeet Lt. Swati Mahadik, who joins army two years after losing her husband in Kashmir