बैठक को संबोधित करते समय मंच पर गिरे राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी , दिल्ली लाए गए

0

मथुरा के पूर्व सांसद और रालोद नेता जयंत चौधरी गुरुवार को यहां एक गांव में एक बैठक को संबोधित करते समय अचानक मंच पर गिरे और बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया।

भाषा की खबर के अनुसार, रालोद के मथुरा में प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने बताया कि कोसीकलां गांव में मंडी समिति में लोगों को संबोधित करने के लिए चौधरी जैसे ही खड़े हुए, वह मंच पर गिर पड़े।

चतुर्वेदी ने कहा, “उन्हें तत्काल दिल्ली में अस्पताल ले जाया गया.” उन्होंने बताया कि बैठक रद्द कर दी गई. चौधरी ने कोतवां से कोसीकलां गांव तक 15 किमी पैदल रैली निकाली थी जिस दौरान उन्होंने किसानों से संबंधित मुद्दे उठाए थे। इसी रैली की समापन बैठक को चौधरी संबोधित कर रहे थे।

Previous articleUS disappointed with the way Russia, China exercise veto power in UNSC
Next articleफर्जी डिग्री विवाद: अदालत ने चुनाव आयोग से स्मृति ईरानी के सर्टिफिकेट प्रमाणित करने के लिए कहा