जयललिता की सेहत पर ‘झूठे’ दावे पोस्ट करने वालों के खिलाफ 43 मामले दर्ज

0

मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर ‘‘झूठी और दुर्भावनापूर्ण जानकारी’’ पोस्ट करने के सिलसिले में पुलिस ने 43 मामले दर्ज किए हैं और दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जयललिता यहां एक अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने जयललिता की सेहत को लेकर अफवाहें फैला रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में सोशल मीडिया पर दुर्भावनापूर्ण और झूठी सामग्री पोस्ट करने के सिलसिले में कुल 43 मामले दर्ज किए गए हैं।’’

भाषा की खबर के अनुसार, पुलिस ने कहा कि एेसे मामलों की जांच के लिए विशेष दल गठित किए गए हैं। ये दल उन लोगों की पहचान का काम कर रहे हैं, जिन्होंने एेसी ‘‘झूठी और दुर्भावनापूर्ण सामग्री’’ सोशल मीडिया पर डाली है। उन्होंने कहा एेसे ‘‘अपराधों के लिए सात साल से ज्यादा के सश्रम कारावास की सजा हो सकती है।’’

Previous articleIndia beat New Zealand by 321 runs, complete 3-0 whitewash
Next articleRajnath Singh to brief 150 editors of regional media about security