केजरीवाल ने PM मोदी से किया सवाल BSF जवान तेज बहादुर कहां हैं?

3

सोशल मीडिया पर सबसे पहले तेज बहादुर का वीडियो आया था उसके बाद बीएसएफ के अन्य जवानों ने भी सीधे-सीधे पीएम मोदी से वीडियो के माध्यम से सवाल करने शुरू कर दिए थे। तेज बहादुर का वीडियो सामने आने के बाद निश्चित तौर पर उनके साथ क्या हुआ ये पता नहीं चल सका।

अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से पुछा है कि तेज बहादुर कहां है।

आपको बता दे कि बीएसएफ जवान की पत्नी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया कि उनके पति लापता हैं और पिछले तीन दिन से परिवार के सदस्य उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। जबकि इस बारें में न्यायालय में बीएसएफ की तरफ से रखे गए पक्ष में कहा गया है कि वह प्रमाण के साथ इस बात को कहते है कि उनकी पत्नी प्रतिदिन ही तेजबहादूर से फोन पर बात करती है।

आज ‘लापता’ जवान तेजबहादूर को खोजने की मांग करने वाली याचिका पर आज सुनवाई के लिए कोर्ट तैयार हो गया था और तेजबहादुर की पत्नी की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया कि पत्नी को उसके साथ दो दिन रहने की इजाजत भी दी जाए।

इसके अलावा गृह मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि जवान नज़रबंद नहीं है बल्कि उसे अन्य बटालियन में स्थानांतरित किया गया था।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पूर्व में जवानों के लगातार वीडियो आने के बाद सेना प्रमुख को इस मामले दखल देनी पड़ी और एक विशेष नम्बर जारी कर शिकायते भेजने का प्रवधान किया गया और सोशल मीडिया पर इस प्रकार से अपनी बात को रखने के लिए प्रतिबंध लगाया गया।

लेकिन उसके बाद भी कई वीडियो सामने आए। वीडियो संदेश देते सैनिक तो मशहूर हुए लेकिन उनका बाद में क्या हुआ इस बारें में कोई खास जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच पाई।

ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी राज्य का मुख्यमंत्री सीधे तौर पर वीडियो विवाद पर प्रधानमंत्री से सवाल कर पुछ रहा है कि जवान का क्या हुआ। आपको बता दे कि बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने 9 जनवरी को फेसबुक पर अपने कुछ वीडियो पोस्ट किए थे। वीडियो में जवानों को कथित तौर पर दिए जाने वाले खाने को दिखाया था। यादव ने दाल में केवल हल्दी और नमक होने का दावा किया था, उसने साथ ही कहा था कि उन्हें जली हुई रोटी दी जाती है।

Previous articleफ्लाइट के टेकऑफ से पहले ही यात्री ने इमरजेंसी गेट से निकलने लगा बाहर, दर्ज हुई FIR
Next articleउत्तर प्रदेश का ये चित्रकार PM मोदी को अपने खून से तीन बार लिख चुका हैं पत्र, जानिए क्यों