“चार शब्दों में तीन शब्द उर्दू के, देखकर अच्छा लगा”: गीतकार जावेद अख्तर ने यूपी BJP के नारे पर ली चुटकी

0

मशहूर गीतकार और कवि एवं पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए उत्तर प्रदेश भाजपा पर तंज कसा है। जावेद अख्तर ने यूपी भाजपा के नारे में हिंदी के साथ उर्दू के इस्तेमाल की तारीफ की है लेकिन उनके साथ ही तंज भी किया है। गीतकार का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

जावेद अख्तर

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। हर पार्टी के नेता अपने चुनावी प्रचार में लगे हुए है।

चुनाव के मद्देनजर कुछ दिनों पहले यूपी भाजपा ने ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया। योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियां बताने वाले इस कैंपेन का स्लोगन है ‘सोच ईमानदार काम दमदार’। इसी स्लोगन पर जावेद अख्तर ने चुटकी ली है।

जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, “यूपी भाजपा का यह स्लोगन ‘सोच ईमानदार काम दमदार’ देख अच्छा लगा। चार शब्दों के इस नारे में तीन उर्दू के शब्द हैं।” जावेद अख्तर ने लिखा कि ईमानदार, काम और दमदार उर्दू शब्द हैं।

जावेद अख्तर हमेशा से भाजपा सत्ता के विरोध में ही बयान देते सुने गए हैं। सोशल मीडिया पर कई बार उनको बयानों को सराहा जाता है, तो वहीं कई बार उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article“वे समझते हैं हमारे पास बहुमत है तो हम कुछ भी कर सकते हैं”: मोदी सरकार पर जमकर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा- ‘पंजाब अगला नागालैंड बनेगा…’
Next articleउत्तर प्रदेश चुनाव 2022: पीएम मोदी के ‘लाल टोपी’ पर दिए गए बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार