अरुण जेटली मानहानि केस में अरविन्द केजरीवाल और पांच ‘आप’ नेताओं को मिली ज़मानत

0

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के मानहानि के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस की अदालत ने आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के पांच दुसरे नेताओं को भी ज़मानत दे दी।

गुरूवार को जहाँ केजरीवाल अपने पांच नेताओं, संजय सिंह, कुमार विश्वास, आशुतोष, दीपक बाजपई और राघव चड्ढा के साथ पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे तो जेटली भी दुसरे भाजपा के नेताओं के साथ अदालत में मौजूद थे।

सुनवाई बस कुछ ही मिनट चली और जज ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को ज़मानत दे दी।

आज अदालत के बहार भाजपा और आम आदमी पार्टी के समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी। दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच तू तू मैं मैं हुई जो बाद में बढ़ कर हाथा पायी तक पहुँच गई। शान्ति बनाए रखने केलिए पुलिस ने दोनों ही पार्टी के समर्थकों को हिरासत में लिया।

जेटली ने DDCA में बड़े पैमाने पर घोटाले के इलज़ाम को नकारते हुए केजरीवाल सहित उनकी पार्टी के पांच नेताओं पर 10 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया है।

‘आप’ पार्टी के नेताओं का दावा है कि उनके द्वारा लगये गए आरोप बिलकुल सही है और वह उन्हें वापस नहीं लेंगे।

मामले की अगली सुनवाई अब १९ मई को होगी।

Previous articleDrama outside Patiala Court as AAP, BJP supporters clash
Next articleKangana Ranaut makes serious allegations, wants Hrithik arrested