अपनी फॉर्म और प्रतिभा के चलते भारतीय निशानेबाज पूजा घाटकर ने इंटरनेशल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर रायफल इवेंट में शुक्रवार (24 फरवरी) को ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा घाटकर पिछले साल इसी इवेंट में चौथे स्थान पर रही थीं और ब्रॉन्ज मेडल से चूक गई थीं। लेकिन इस बार उन्होंने इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
Indian shooter Pooja Ghatkar wins bronze medal in women's 10m air rifle event of ISSF WorldCup. pic.twitter.com/az42sDFfND
— ANI (@ANI) February 24, 2017