भारतीयों की भावनाएं आहत करने वाले ट्वीट पर इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे ने मांगी माफी

0

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बड़े बेटे ने भारतीयों की भावनाएं आहत करने वाले ट्वीट को लेकर हिंदुओं से माफी मांगी है। इज़रायली प्रधानमंत्री के बेटे को यह माफी अपने एक “अपमानजनक” ट्वीट की वजह से मांगने पड़ी है, इस ट्वीट को लेकर कुछ भारतीयों ने उनकी आलोचना की थी।

इज़राइल

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय 29 वर्षीय येर ने देवी दुर्गा की एक तस्वीर साझा की थी, जिनके चेहरे पर लिआत बेन अरी का चेहरा लगा था। प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ के भ्रष्टाचार मामले में अरी अभियोजक हैं। उनके कई हाथों को अभद्र इशारे करते हुए दिखाया गया था। येर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपने पिता की नीतियों का बचाव करते हुए पाए जाते हैं।

इज़रायली प्रधानमंत्री के बेटे येर ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने एक व्यंगात्मक पेज से ‘मीम’ साझा किया था, जो कि इज़रायली लोकप्रिय हस्तियों की आलोचना करने वाला था। मुझे नहीं पता था कि इस तस्वीर का हिंदू आस्था से कोई लेना-देना है। मुझे जैसे ही मेरे भारतीय दोस्तों से इसका पता चला तो मैंने ट्वीट हटा दिया। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।’’

नेतन्याहू के बेटे के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स की अलग-अलग राय है। कुछ भारतीयों ने इस अपमानजनक ट्वीट के लिए उसकी कड़ी आलोचना की है जबकि अन्य लोगों ने हिंदू धर्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने को इसकी वजह बताया है। येर के माफी मांगने के ‘‘साहसिक कदम’’ की कई लोग सराहना कर रहे हैं, तो वहीं कई लोगों ने उनके ‘‘गैर जिम्मेदाराना’’ व्यवहार की आलोचना की है।

Previous articleकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बिना नाम लिए BSP पर साधा निशाना, बताया BJP का अघोषित प्रवक्ता
Next articleAmitabh Bachchan boasts of ‘extermination family’ as he says ‘thok do saalon ko’ to troll who wishes him death; Aishwarya Rai Bachchan discharged from hospital