इसराइल के जंगलों में भीषण आग से 60 हजार लोग प्रभावित

0

इसराइल के तीसरे सबसे बड़े शहर हैफा के जंगलों में भीषण आग लग गई जिसके कारण 60 हजार से अधिक लोग बेघर हो गये हैं कई लोगो की मौत की खबर है इसके अलावा हजारों लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा हैं।

बताया गया कि दो महीने के सूखे के बाद शहर के दक्षिण में चली तेज हवा चली और आग लग गई। जंगल में लगी आग से यरूशलम और पश्चिमी तट पर भी खतरा पैदा हो गया है।

इस आग से काफी जान-माल की हानि हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसराइल के जंगल में आग लगने से करीब 60 हजार लोग बेघर होकर सड़कों पर आ गए हैं। आग से बचाने के लिए फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है। हैफा शहर इजराइल का तीसरा बड़ा शहर माना जाता है।

आग के चलते इस जिले इमारतें भी जल गई हैं। जहां के करीब 10 हजार लोगों को आग से बचाने के लिए सुरक्षित स्तआन पर ले जाया गया है। आग लगने के कारण का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

लेकिन इसराइल के पुलिस प्रमुख का कहना है कि जंगल में इतनी भीषण आग जान बूझकर लगाई गई है। वहीं प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ऐसे किसे आगजनी हमले को ‘आतंकवाद’ माना जाएगा।

Previous articleManoj Bajpayee wins best actor at Asia Pacific Screen Awards
Next article‘एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स’ में मनोज बाजपेयी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड, नवाजुद्दीन को विशेष पुरस्कार