मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना वहीदुद्दीन खान का कोरोना वायरस से निधन, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया शोक

0

मशहूर इस्लामिक स्कॉलर और पद्म भूषण से सम्मानित मौलाना वहीदुद्दीन खान का कोरोना वायरस के कारण बुधवार देर रात को निधन हो गया है। वह 96 वर्ष के थे। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

वहीदुद्दीन खान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन से गहरा सदमा हुआ। पद्म विभूषण से सम्मानित मौलाना वहीदुद्दीन ने समाज में शांति, सद्भाव और सुधार लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ मेरी गहरी संवेदना है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन से दुखी हूं। उन्हें धर्मशास्त्र और आध्यात्मिकता में उनके ज्ञान के लिए याद किया जाएगा। वे सामाजिक सेवा और सशक्तिकरण के लिए काफी उत्साहित रहते थे। उनके परिवार और अनगिनत शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदना है।”

बता दें कि, इस साल जनवरी में सरकार ने घोषणा की थी कि मौलाना वहीदुद्दीन खान को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। साल 2000 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के बधरिया गांव में 1 जनवरी साल 1925 को पैदा हुए वहीदुद्दीन खान को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। उन्हें मदर टेरेसा की तरफ से नेशनल सिटिजनस अवॉर्ड और साल 2009 में राजीव गांधी नेशनल सद्भावना पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Previous articleकोरोना वायरस से बिगड़े हालात पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, केंद्र सरकार को भेजा नोटिस; पूछा- कोविड-19 से निपटने के लिए क्या है नेशनल प्लान?
Next articleअस्पताल में मरीज को देखते समय मास्क ना पहनने पर यूपी के डॉक्टर पर लगा 10 हजार रुपये का जुर्माना