IS के आत्मघाती हमले में 22 की मौत

0

आतंकी संगठन IS के आत्मघाती हमले में यमन के अदन में और राजधानी सना की एक मस्जिद में मंगलवार को हुए बम हमलों में 22 लोगों की मौत हो गई।

यमन के अधिकारी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बताया कि IS ने अदन के एक होटल को निशाना बनाकर चार आत्मघाती बम हमले किए, जिसमें यमन के 11 और यूएई के चार सैनिक मारे गए। राजधानी सना के अल-नाहद प्रांत की अल-नूर मस्जिद में भी एक धमाका हुआ जिससे सात लोगों की मौत हो गई।

अदन में हुए हमले में प्रधानमंत्री खालिद बहाह और उनके साथ मौजूद अधिकारी बच गए। ऐसा पहली बार हुआ है कि आईएस ने सीधे यमन को निशाना बनाया है।

यूएई के अधिकारी ने बताया कि जिस होटल को निशाना बनाकर हमला किया गया उसका उपयोग उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के सदस्य अपने मुख्यालय के रूप में कर रहे थे। इसके अलावा गठबंधन सेना सैन्य अड्डे के रूप में भी इस होटल का इस्तेमाल कर रही थी।

 

Previous articleOnly an aam aadmi can save this country from communal leaders: Arvind Kejriwal
Next articleMuslims form ‘Gau Seva Dal’ to protect cows in UP