मणिपुर चुनाव: इरोम शर्मिला ने सुरक्षा लेने से किया इनकार

0

नई दिल्ली। इरोम शर्मिला चानू ने सोमवार(27 फरवरी) को केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य के अधिकारियों द्वारा मुहैया कराई जा रही ‘सुरक्षा’ लेने से इनकार कर दिया। इरोम ने कहा कि उनकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं है और उन्हें ‘इस बारे में डरने की जरूरत नहीं है। शर्मिला इरोम ने कहा कि सशस्त्र बलों से घिरे रहकर वह ‘वीआईपी संस्कृति’ को बढ़ावा देने के बजाय लोगों के साथ रहना चाहती हैं।

दूसरी तरफ अतिरिक्त मुख्य सचिव जे सुरेश बाबू ने बताया कि ‘राज्य प्रशासन अपना काम कर रहा है, क्योंकि भारत के निर्वाचन आयोग ने उन्हें शर्मिला को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, वह हर समय लगभग अकेले ही यात्रा करती हैं।’ उन्होंने बताया कि ‘शर्मिला की खुद की रक्षा के लिए सुरक्षा मुहैया कराई गई है।’

इस बीच, शर्मिला की पार्टी पीपल्स रीसर्जेन्स एंड जस्टिस एलायंस (पीआरजेए) के संयोजक इरेन्ड्रो ने बताया कि उनकी सुरक्षा में राज्य सशस्त्र बल के छह जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि ‘वे लगातार उनके साथ हैं।’ ईसीआई ने शुक्रवार (24 फरवरी) को राज्य प्रशासन से शर्मिला को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा था।

शर्मिला 11 वें मणिपुर राज्य विधानसभा चुनाव में थोउबल से चुनाव लड़ रही हैं जो उनके प्रतिद्वंद्वी मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह का गृह नगर है। शर्मिला ने अपना राजनीतिक दल पीपल्स रीसर्जेन्स एंड जस्टिस एलायंस (पीआरजेए) बनाया, जिसने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में तीन प्रत्याशी उतारे हैं।

सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (एएफएसपीए- अफस्पा) के खिलाफ 16 वर्ष तक भूख हड़ताल पर रहीं शर्मिला को राज्य के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह का प्रमुख प्रतिद्वंद्वी समझा जा रहा है। शर्मिला ने अगस्त 2016 में अपनी भूख हड़ताल खत्म की थी।

Previous articleFacebook campaign by Kargil martyr’s daughter rattles BJP bigwigs
Next articleRani Mukerji to make comeback with women centric film ‘Hichki’