इरान की संसद पर हमला, हमलावरों ने अंदर घुसकर चलाईं गोलियां, 3 घायल

0

इरान की संसद में बुधवार (7 जून) को तीन बंदूक धारियों द्वारा फाइरिंग की गई है। इस फाइरिंग में तीन लोगों के घयाल होने की खबर भी है।

file photo

वहीं कुछ स्थानीय मीडिया के मुताबिक तीन बंदूकधारियों ने संसद के अंदर लोगों को बंधक बना लिया है। तस्मीन न्यूज के मुताबिक अब भी ईरान की संसद के अंदर गोलीबारी जारी है। ख़बरों के मुताबिक, तीन लोग ईरानी संसद में घुसे और अचानक लोगों पर फाइरिंग शुरू कर दी। इस फाइरिंग में तीन लोगों के घयाल होने की खबर भी आ रही है।

खबरों के मुताबिक बंदूकधारियों के हमले में दो विजिटर घायल हुए हैं जबकि एक सुरक्षा अधिकारी भी घायल हुआ है। वहीं ख़बरों के मुताबिक, इस हमले के अलावा ईरान की राजधानी तेहरान के दक्षिणी हिस्से में भी गोली चली है। वहीं ख़बर है कि, बंदूकधारियों और ईरानी सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग चल रही है।

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों के पास AK-47 राइफल और एक हमलावर के पास हैंडगन है। ख़बर है कि, हमलावरों ने सांसदों को बंधक बना लिया है। वहीं कुछ सांसदों के मुताबिक इस गोलीबारी में घायल एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है।

Previous articleHizbul militant spotted in funeral video surrenders
Next articleUS lawmakers flay CNN anchor over remarks on Indian-American spelling bee champion