इरान की संसद में बुधवार (7 जून) को तीन बंदूक धारियों द्वारा फाइरिंग की गई है। इस फाइरिंग में तीन लोगों के घयाल होने की खबर भी है।
file photoवहीं कुछ स्थानीय मीडिया के मुताबिक तीन बंदूकधारियों ने संसद के अंदर लोगों को बंधक बना लिया है। तस्मीन न्यूज के मुताबिक अब भी ईरान की संसद के अंदर गोलीबारी जारी है। ख़बरों के मुताबिक, तीन लोग ईरानी संसद में घुसे और अचानक लोगों पर फाइरिंग शुरू कर दी। इस फाइरिंग में तीन लोगों के घयाल होने की खबर भी आ रही है।
3 shooters attacked Iran Parliament. Two civilian visitors, one security officer injured, reports news agency Mehr quoting MP Elias Hazrati.
— ANI (@ANI) June 7, 2017
खबरों के मुताबिक बंदूकधारियों के हमले में दो विजिटर घायल हुए हैं जबकि एक सुरक्षा अधिकारी भी घायल हुआ है। वहीं ख़बरों के मुताबिक, इस हमले के अलावा ईरान की राजधानी तेहरान के दक्षिणी हिस्से में भी गोली चली है। वहीं ख़बर है कि, बंदूकधारियों और ईरानी सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग चल रही है।
Iran shooting: 1 killed, 5 injured in shooting spree at Imam Khomeini shrine; 8 injured in Parliament shooting, reports news agency Mehr
— ANI (@ANI) June 7, 2017
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों के पास AK-47 राइफल और एक हमलावर के पास हैंडगन है। ख़बर है कि, हमलावरों ने सांसदों को बंधक बना लिया है। वहीं कुछ सांसदों के मुताबिक इस गोलीबारी में घायल एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है।
#BreakingNews: Three attackers inside #Iran 's Parliament; 2 injured so far; fire exchanges continue
— Tasnim News Agency (@Tasnimnews_EN) June 7, 2017