IPL 2021 MI vs KKR: शाहरुख खान ने KKR की हार को बताया निराशाजनक, ट्वीट कर फैंस से मांगी माफी

0

IPL 2021 MI vs KKR: रोमांचक मैच में मुंबई इंडियन्स (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 10 रन से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की। मुंबई इंडियन्स के लिए राहुल चाहर ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिए। केकेआर के लिए नीतिश राणा ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। KKR की हार को निराशाजनक बताते हुए टीम के मालिक शाहरूख खान ने ट्वीट कर केकेआऱ के फैन्स से माफी मांगी है।

शाहरुख खान

शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा, “निराशाजनक प्रदर्शन। कम शब्दों में कहते हुए – कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस से खेद जताता हूं।” 

शाहरूख खान ने इस तरह का ट्वीट करते हुए KKR की हार पर खुलेआम निराशा जाहिर कर दी है। अभिनेता का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमतक अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

दरअसल, केकेआर को आखिरी पांच ओवरों में जीत के लिए 31 रन चाहिये थे और 6 विकेट बचे हुए थे लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने उनके जबड़े से जीत को छीन लिया। राहुल ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिये तो वहीं कृणाल ने चार ओवर में सिर्फ 13 रन खर्चकर एक विकेट चटकाया। ट्रेंट बोल्ट ने भी आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर दो विकेट चटकाये, उन्होंने चार ओवर में 27 रन दिये।

आंद्रे रसेल के आखिरी ओवरों में पांच विकेट लिये जिससे मुंबई इंडियन्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट हो गयी। नीतिश राणा और शुभमन गिल की पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी के बाद भी केकेआर की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 142 रन ही बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल और नितिश राणा ने केकेआर को शानदार शुरूआत दिलायी और एक समय ऐसा लग रहा था कि आसानी से केकेआर यह मैच जीत जाएगी लेकन राहुल चाहर की फिरकी ने कहर बरपाया और 4 विकेट लेकर केकेआर को हार के दरवाजे पर पहुंचा दिया।

Previous articleगोवा में BJP की सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने छोड़ा NDA का साथ; ‘गोवा विरोधी नीतियां’ अपनाने का लगाया आरोप
Next articleबिहार में कोरोना वायरस से 59 वर्षीय IAS अधिकारी की मौत