IPL 2021: कई खिलाड़ियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद IPL अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया

0

देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को सस्पेंड करने का फैसला किया गया है। पिछले कुछ दिनों से आईपीएल की कई टीमों में कोरोना के केस सामने आए थे, जिसके बाद BCCI ने ये फैसला लिया है।

IPL 2021

आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों में कोरोना वायरस के संक्रमण होने की खबर के सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि, केकेआर की टीम के बाद अब हैदराबाद टीम (SRH) के खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

हैदराबाद के खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव होने से अब पूरी टीम आईसोलेशन चली गई है। इससे पहले केकेआर के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के भी सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हुए थे। ऐसे में बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव में आईपीएल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है।

Previous articleIndian Premier League suspended indefinitely after multiple COVID-19 cases
Next articleNetizens thank Twitter for banning Knagana Ranaut for ‘vile’ tweets, calling for genocide