VIDEO: ये इंटरव्यू किसी सरप्राइज से कम नहीं, गंभीर बात करते-करते ये क्या हो गया ?

0

आज हम आपको एक ऐसा टीवी इंटरव्यू दिखाने जा रहे है जिससे देखने के बाद आप अपनी हंसी को चाह कर भी नही रोक पाएंगे। जी हां एक ऐसा इंटरव्यू जो किसी सरप्राइज से कम नही था।

ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आप देखेंगे कि एक पिता बीबीसी पर स्काइप पर इंटरव्यू दे रहा है और उसी बीच पीछे से एक बच्चा खेलते हुए आ जाता है। इस बच्चे को सबसे पहले इंटरव्यूअर ने देखा जिसने इंटरव्यू दे रहे पिता को चलते हुए वीडियो काॅन्फ्रेसिंग पर इस बारे में बताया।

पिता को जैसे ही पता चला, वह पीछे खड़े बच्चे को हाथ से धक्का देते हुए जाने का कहता है। इसके बाद एक बच्चा और कमरे में आता है और खेलने लग जाता है। फिर उसके बाद एक महिला हड़बड़ाती हुई कमरे में आती है और बच्चों को पकड़ कर ले जाती।

Previous articleVIDEO: कंपनी को सबक सिखाने के लिए इस शख्स ने गधों से खींचवाई अपनी कार
Next articleउत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की रेस में ये 4 चेहरे हैं सबसे आगे