CBI के अनुरोध पर इंटरपोल ने मेहुल चौकसी के खिलाफ जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

0

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, यह नोटिस केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अनुरोध पर जारी किया गया है।

फाइल फोटो: मेहुल चोकसी

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में करीब 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को आरोपी बनाया गया है। इस साल जनवरी में घोटाले का पर्दाफाश होने से पहले दोनों देश छोड़कर भाग गए थे। ख़बरों के मुताबिक, चोकसी इस समय एंटिगा में है और भारत सरकार प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी है। नीरव के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है।

बता दें कि देश से फरार होने के बाद पहली बार वीडियो में मेहुल चोकसी ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज किया था। मेहुल चोकसी ने कहा था कि, मुझ पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं। उन्होंने गलत तरीके से मेरी संपत्तियों को जब्त किया है। एंटीगुआ से जारी वीडियो में मेहुल चोकसी ने कहा था कि मेरी संपत्ति गलत तरीके से जब्त की गई है और बिना किसी कारण मेरा पासपोर्ट रद्द किया गया है।

Previous articleएडिटर्स गिल्ड ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर और तरुण तेजपाल की सदस्यता निलंबित की
Next articleमाफी मांगने के बाद AAP सांसद संजय सिंह मानहानि मामले में बरी