इंटरनेट पर हुए 27 करोड़ से ज़्यादा ईमेल और पासवर्ड लीक

0

होल्ड सिक्योरिटी नाम की एक कंपनी ने एक ब्लॉग रिपोर्ट में दावा किया है कि जीमेल, हॉटमेल और याहू समेत 27 करोड़ से ज़्यादा ईमेल और उनके पासवर्ड लीक हो गए हैं।

कंपनी के मुताबिक ये डेटा उन्हें एक हैकर से मिला और लीक हुए डेटा में जीमेल, हॉटमेल और याहू इस्तेमाल करने वालों के ईमेल एड्रेस और पासवर्ड हो सकते हैं।

बीबीसी की खबर के मुताबिक अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि डेटा कहां से लीक हुआ है। होल्ड सिक्योरिटी के ब्लॉग के मुताबिक़ ये डेटा उन्हें किसी ने दिया है और इनमे अलग-अलग समय पर हैक हुआ करीब 10 गीगाबाइट का डेटा है। कुल मिलाकर 90 करोड़ ईमेल हैं जिसमें से सभी ईमेल नई नहीं हैं।

अगर ये संख्या सही है तो ये अब तक की सबसे बड़ी ईमेल एड्रेस की लीक हो सकती है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले एडोबी के 15 करोड़ ग्राहकों का डेटा भी लीक हुआ था। इसके अलावा एश्ले मैडिसन लीक से भी दुनिया भर में हँगामा मच गया था।

Previous articleमोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नीतीश की हुंकार
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने कहा SIT करेगी नौसेना में पत्नियों की अदला बदली के केस की जांच