महिला दिवस पर बोले कोहली- ‘मेरे जीवन में मेरी मां और अनुष्का दो मजबूत महिलाएं’

0

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक  एक खास संदेश शेयर किया है। कोहली ने अपनी मां सरोज कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा है कि दो मजबूत महिलाएं उनकी जिंदगी में हैं।

खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां और अनुष्का के साथ एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि ‘सभी महिलाओं को हैप्पी वुमन्स डे, खास तौर पर मेरी जिंदगी में मौजूद दो मजबूत महिलाओं को।’

कोहली ने लिखा है कि उनकी मां ने कठिनतम समय में परिवार की देखभाल की और अनुष्का नियमित रूप से बाधाओं से लड़ रही हैं। पिछले महीने कोहली ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अनुष्का के लिए एक खास संदेश शेयर किया था। गौरतलब है कि विराट कोहली हमेशा महिलाओं के सम्मान और उनकी आजादी के पक्ष में अपनी राय रखते रहे हैं।

Previous articleवीडियो: आतंकी सैफुल्लाह के परिवार ने शव लेने से किया इनकार, पिता ने कहा- ‘जो देश का नहीं वो मेरा नहीं’
Next articleEknath Khadse’s corruption to be probed by ACB after HC slams local police