तिहाड़ जेल के कसूरी वार्ड में चलें ब्‍लेड, 11 कैदी घायल

0

तिहाड़ जेल में गुरुवार रात को कैदियों के बीच मारपीट हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस हाथापाई में 11 कैदी घायल हुए हैं। खबर के अनुुसार किसी बात को लेकर कैदियों के बीच आपसी झड़प शुरू हो गई जिसके बाद कैदियों के दो गुटों के बीच हिंसा और मारपीट शुरू हो गई।

पुलिस के मुताबिक, बीती रात कुछ कैदियों को जेल नंबर-3 के कसूरी वार्ड में रखा गया था. दरअसल कसूरी वार्ड में उनको रखा जाता है जो कोई कसूर (गलती) करते हैं. रात करीब 2 बजे ये कैदी बाहर आने के लिए शोर मचाने लगे थे जिसके बाद मारपीट होने लगी थी।

घायल कैदियों को डीडीयू अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जेल प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जबकि पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इन कैदियों के पास ब्लेड कहां से आया।

Previous articleश्रद्धा कपूर ने अपने परिवार के साथ मनाया जन्मदिन, देखिए तस्वीरें
Next articleGovt campaign helps in curbing farmers’ suicides in Yavatmal